कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। बीएसई में सभी क्षेत्रों के सूचकांक हरे निशान में हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने गुरुवार के 31,662.74 के बंद स्तर की तुलना में 31,694.15 पर शुरुआत की। करीब 10.05 बजे यह 60.98 अंक या 0.19% की मजबूती के साथ 31,723.72 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) मजबूती के साथ 9,958.65 पर खुल कर 22.25 अंक या 0.22% की बढ़त के साथ 9,952.15 पर है। आज रुपया भी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त के साथ खुला।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 18 शेयर हरे और 12 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स का 1 शेयर सपाट स्थित में है। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से लार्सन ऐंड टुब्रो 1.69%, टाटा स्टील 1.18%, आईटीसी 0.89% और हिंदुस्तान युनिलीवर 0.69% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.92%, सन फार्मा 0.72%, बजाज ऑटो 0.51% और डॉ रेड्डीज 0.51% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 34 शेयरों में बढ़त है, जबकि 17 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)
Add comment