कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
दिग्गज शेयरों एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में गिरावट के दबाव से शुरुआती 1 घंटे के भीतर ही सेंसेक्स में 200 से अधिक अंकों की गिरावट आयी है। सुबह बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने शुक्रवार के 31,922.44 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 31,986.40 पर शुरुआत की। करीब 10 बजे यह 238.83 अंक या 0.75% की गिरावट के साथ 31,683.61 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) लाल निशान में 9,960.10 पर खुलने के बाद 89.95 अंक या 0.90% की कमजोरी के साथ 9,874.45 पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में और भी अधिक गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 2.02% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.59% की कमजोरी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 2.08% और निफ्टी स्मॉल 3.08% की कमजोरी दिखा रहा हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 06 शेयर हरे और 25 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला 1.40%, पावर ग्रिड 1.29%, हिंदुस्तान युनिलीवर 1.00% और टीसीएस 0.64% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स 3.24%, टाटा स्टील 2.92%, ऐक्सिस बैंक 2.56% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.16% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 9 शेयरों में बढ़त है, जबकि 42 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)
Add comment