कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में लगातार दूसरे दिन जोरदार गिरावट दर्ज की गयी।
आज बाजार पर एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक, एफएमसीजी, इन्फ्रा और ऑटो शेयरों में कमजोरी का दबाव पड़ा। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी रियल्टी सूचकांक (3.13%) में दर्ज की गयी। वहीं सेंसेक्स ने 31,922.44 अंक के बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 31,986.40 अंक पर शुरुआत की। अंत में यह 295.81 अंक या 0.93% की गिरावट के बाद 31,626.63 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 32,016.62 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 31,474.56 तक फिसला। निफ्टी शुक्रवार के 9,964.40 के बंद स्तर की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 9,960.10 पर खुला और 91.80 अंक या 0.92% की कमजोरी के साथ 9,872.60 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 9,960.50 के ऊपरी तक चढ़ा और 9,816.05 तक नीचे की तरफ फिसला। बीएसई में प्रत्येक शेयर के मुकाबले 3 से अधिक शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि निफ्टी में यह आँकड़ा 4 शेयरों से कुछ कम का रहा। इंडिया विक्स (India VIX) सूचकांक 3.98% की जोरदार मजबूती के साथ 13.32 पर समाप्त हुआ। कुल शेयरों पर नजर डालें तो बीएसई के 594 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, जबकि 1,961 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए और सेंसेक्स के 173 शेयर सपाट रहे। वहीं निफ्टी के 341 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,341 शेयरों में गिरावट आयी और इसके 296 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में और भी अधिक कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप में 1.14% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.02% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.32% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.34% की कमजोरी देखी गयी।
आज निफ्टी के 51 शेयरों में से महज 13 शेयर हरे और 36 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि इसके 2 शेयर सपाट रहे। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से 6 शेयरों में मजबूती के साथ ही 24 शेयरों में कमजोरी आयी। सेंसेक्स का 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया में 1.20%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.87%, हिंदुस्तान युनिलीवर में 0.55%, रिलायंस में 0.36%, टीसीएस में 0.23% और पावर ग्रिड में 0.19% और कोल इंडिया में 0.12% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 4.70%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 3.49%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.83%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.77%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.59% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.46% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)
Add comment