बीएसई पर सूचीबद्ध स्वतंत्र कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) और बहुराष्ट्रीय कनाडाई मास मीडिया और समाचार कंपनी थॉमसन रॉयटर्स ने इंडिया कमोडिटी सूचकांक शुरू किया है।
आईसीओएमडीईएक्स (थॉमसन रॉयटर्स-एमसीएक्स इंडिया कमोडिटी सूचकांक) नामक यह इंडेक्स एमसीएक्स पर सूचीबद्ध कमोडिटीज के प्रदर्शन पर निगाह रखेगा। थॉमसन रॉयटर्स-एमसीएक्स आईसीओएमडीईएक्स सीरीज थॉमसन रॉयटर्स/कोर कमोडिटी सीआरबी इंडेक्स जैसे अंतरराष्ट्रीय निवेशकों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले तरीके का ही उपयोग करेगी।
बीएसई में एमसीएक्स का शेयर 1,056.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,060.00 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 1,071.00 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 2 बजे एमसीएक्स के शेयर में 7.40 रुपये या 0.70% की मजबूती के साथ 1,064.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2017)
Add comment