बुधवार को बाजार में जोरदार गिरावट आयी, जिससे निफ्टी 9,750 के नीचे बंद हुआ।
मिडकैप, पीएसयू बैंकों और फार्मा शेयरों में भारी कमजोरी का बाजार पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा। वहीं भारतीय सेना ने इंडो-म्यांमार सीमा पर नागा चरमपंथियों पर कार्यवाई की, जिसमें कई चरमपंथी मारे गये, जबकि भारतीय सेना के सैनिकों के बीच कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने सुबह 31,599.76 अंक के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 31,785.24 अंक पर शुरुआत की। अंत में यह 439.95 अंक या 1.39% की गिरावट के बाद 31,159.81 पर बंद हुआ, जो 30 जून के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 31,797.46 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 31,100.80 तक फिसला। वहीं निफ्टी मंगलवार के 9,871.50 के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 9,920.60 पर खुला और 135.75 अंक या 1.38% की कमजोरी के साथ 9,735.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 9,921.05 के ऊपरी तक चढ़ा और 9,714.40 के निचले स्तर तक फिसला। अधिकतर शेयरों में गिरावट से इंडिया विक्स (India VIX) सूचकांक 6.3% की जोरदार मजबूती के साथ 13.74 पर समाप्त हुआ। कुल शेयरों पर नजर डालें तो बीएसई के 569 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, जबकि 1,971 शेयरों में कमजोरी आयी। सेंसेक्स के 137 शेयर सपाट रहे। वहीं निफ्टी पर 275 शेयरों में बढ़त के साथ ही 1,379 शेयरों में गिरावट आयी, जबकि इसके 308 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में और भी अधिक कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप में 1.99% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.10% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 में 2.30% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.33% की कमजोरी रही।
आज निफ्टी के 51 शेयरों में से महज 5 शेयर हरे और 46 शेयर लाल निशान में रहे। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से केवल 2 शेयरों में मजबूती आयी, जबकि 29 शेयर गिरे। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टीसीएस में 0.62% और कोल इंडिया में 0.25% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो अदाणी पोर्ट्स में 4.85%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.89%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.51%, डॉ रेड्डीज में 2.50%, सन फार्मा में 2.46% और आईसीआईसीआई बैंक में 2.28% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2017)
Add comment