रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में मजबूती के सहारे बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।
आज कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद निफ्टी 10,000 के ऊपर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स सोमवार के 31,846.89 के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 31,910.82 पर खुला और अंत में 77.52 अंक या 0.24% की वृद्धि के साथ 31,924.41 पर समाप्त हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 31,994.77 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 31,896.90 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 9,988.75 के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 10,013.70 पर खुला और 28.20 अंक या 0.28% की वृद्धि के साथ 10,016.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,034.00 और निचला स्तर 10,002.30 रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.45% की मजबूत के साथ 11.11 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 1,595 शेयर मजबूती और 1,132 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि 119 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी कारोबार तेज रहा। बीएसई मिडकैप में 0.64% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.95% की बढ़त हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.83% की बेहद हल्की कमजोरी और निफ्टी स्मॉल में 100 0.81% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ल्युपिन में 1.99%, पावर ग्रिड में 1.86%, ऐक्सिस बैंक में 1.74%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.52%, कोल इंडिया में 1.44% और इन्फोसिस में 1.29% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 0.96%, टाटा स्टील में 0.93%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.83%, आईटीसी में 0.82%, सन फार्मा 0.50% और टाटा मोटर्स में 0.49% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयर तेजी और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि इसके 2 शेयर सपाट रहे। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 19 शेयर हरे और 11 शेयर लाल निशान में रहे। सेंसेक्स का 1 शेयर सपाट रहा। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2017)
Add comment