एशियाई और अमेरिकी बाजार में मजबूती के बाद भारतीय बाजार भी तेजी के साथ खुला।
शुरुआती घंटे में धातू, रियल्टी, फार्मा, वित्तीय सेवा, आईटी, मीडिया और बैंकिंग शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है, जिससे सेंसेक्स 32,000 के ऊपर पहुँच गया है। 31,924.41 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 31,975.59 पर खुलने के बाद सेंसेक्स करीब 10 बजे 164.50 अंक या 0.52% की मजबूती के साथ 32,088.91 पर चल रहा है। वहीं निफ्टी 10,042.60 पर शुरुआत के बाद 47.55 अंक या 0.47% की मजबूती 10,064.50 पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.55% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.76% की बढ़त दिख रही है, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.63% और निफ्टी स्मॉल में 0.57% की बढ़त है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 21 शेयरों में मजबूती के साथ ही 10 शेयरों में कमजोरी है। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से भारती एयरटेल 4.19%, बजाज ऑटो 1.89%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.63% और ऐक्सिस बैंक 1.53% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 0.77%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.46%, मारुति सुजुकी में 0.42% और डॉ रेड्डीज में 0.26%% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 34 शेयरों में बढ़त है, जबकि 15 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का 1 शेयर सपाट भी है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)
Add comment