बुधवार को पीएसयू बैंकों में वृद्धि के साथ भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ। सरकार द्वारा संपत्ति गुणवत्ता की चिंता को लेकर पीएसयू बैंकों के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये की पुनर्पूंजीकरण की घोषणा से बैंक शेयरों में उछाल आयी, जिससे शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 33,100 के पार पहुँचा। निफ्टी 10,321.15 पर शुरुआत के बाद करीब साढ़े 9 बजे 65.30 अंक या 0.64% की बढ़ोतरी के साथ 10,273.00 पर है। वहीं सेंसेक्स 32,607.34 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 32,995.28 पर खुलने के बाद 305.16 अंक या 0.94% की मजबूती के साथ 32,912.50 के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में मिला-जुल रुख है। बीएसई मिडकैप सपाट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.12% की गिरावट है, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.56% और निफ्टी स्मॉल में 0.60% की बढ़त है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 26 शेयरों में मजबूती के साथ ही 5 शेयरों में कमजोरी है। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 21.96%, आईसीआईसीआई बैंक 9.36%, ऐक्सिस बैंक 3.61% और लार्सन ऐंड टुब्रो 3.10% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक में 4.94%, एचडीएफसी बैंक में 3.49%, एचडीएफसी में 2.55% और टाटा स्टील में 0.45% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 35 शेयरों में बढ़त है, जबकि 15 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2017)
Add comment