कल रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट दिख रही है।
सेंसेक्स 33,000 के नीचे पहुँच गया है, जबकि निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया है। पीएसयू बैंकों, मेटल, मीडिया और फार्मा शेयरों में खरीदारी दिख रही है, जबकि वित्तीय, ऑटो, आईटी और रियल्टी शेयरों में कमजोरी है। निफ्टी 10,291.80 पर शुरुआत के बाद करीब 10 बजे 65.02 अंक या 0.20% की गिरावट के साथ 10,275.60 पर है। वहीं सेंसेक्स 33,042.50 के पिछले रिकॉर्ड बंद भाव के मुकाबले 33,025.17 पर खुलने के बाद 65.02 अंक या 0.20% की कमजोरी के साथ 32,977.48 के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में सकारात्मक माहौल है। बीएसई मिडकैप 0.16% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.28% ऊपर हैं, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.24% और निफ्टी स्मॉल में 0.21% की मजबूती है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 16 शेयरों में मजबूती के साथ ही 15 शेयरों में कमजोरी है। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से लार्सन ऐंड टुब्रो 2.12%, स्टेट बैंक ऑप इंडिया 1.91%, टाटा स्टील 1.62% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.09% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड में 1.99%, एचडीएफसी में 1.98%, एशियन पेंट्स में 1.46% और एचडीएफसी बैंक में 1.38% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 28 शेयरों में बढ़त है, जबकि 22 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2017)
Add comment