धातू, आधारभूत सामग्री और आईटी सेक्टर में गिरावट के कारण आज बाजार में कमजोरी दर्ज की गयी।
वहीं रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में मजबूती रही, जिनमें डीएलएफ 7% और ऐक्सिस बैंक 8.5% ऊपर चढ़े। सुबह बीएसई सेंसेक्स सोमवार के 33,266.16 के बंद स्तर की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 33,254.93 पर खुला और अंत में 53.03 अंक या 0.16% की कमजोरी के साथ 33,213.13 अंक पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 33,294.30 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,164.28 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,363.65 के पिछले बंद भाव के मुकाबले सपाट 10,364.90 पर खुला और 28.35 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 10,335.30 अंक पर समाप्त हुआ। कारोबार के मध्य में निफ्टी का उच्च स्तर 10,367.70 और निचला स्तर 10,323.95 रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.12% की बढ़त के साथ 12.37 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 1,398 शेयरों में बढ़त के साथ ही 1,320 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 166 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में तेज कारोबार रहा। बीएसई मिडकैप में 0.14% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.46% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.12% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.49% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ऐक्सिस बैंक में 8.00%, ओएनजीसी में 2.38%, भारती एयरटेल में 0.98%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.63%, विप्रो में 0.39% और आईटीसी में 0.36% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो इन्फोसिस में 2.43%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.14% टाटा स्टील में 2.11%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.02%, टाटा मोटर्स में 1.66% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.25% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 17 शेयर तेजी और 32 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 1 शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 14 शेयर हरे और 17 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment