बैंक, धातू और टेलीकॉम शेयरों में मजबूती के सहारे आज बाजार में तेजी दिख रही है।
दूसरे विश्व बैंक की रिपोर्ट में भारत, व्यापार करने में आसानी के मामले में 130 से 100वें स्थान पर पहुँच गया।आज निफ्टी 10,335.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,390.35 अंक पर खुला है और करीब 10 बजे 92.05 अंक या 0.89% की मजबूती के साथ 10,427.35 पर है। वहीं सेंसेक्स 33,213.13 के पिछले रिकॉर्ड बंद भाव के मुकाबले 33,344.23 पर खुलने के बाद 317.19 अंक या 0.96% की वृद्धि के साथ 33,530.32 अंकों के स्तर पर चल रहा है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी सकारात्मक रुख है। बीएसई मिडकैप 0.74% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.88% ऊपर हैं, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.87% और निफ्टी स्मॉल में 1.15% की मजबूती है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 27 शेयरों में मजबूती के साथ ही 04 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से भारती एयरटेल 4.86%, ऐक्सिस बैंक 3.21%, आईसीआईसीआई बैंक 3.07% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.52% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज में 1.35%, टीसीएस में 0.69 % और पावर ग्रिड में 0.49% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 41 शेयरों में बढ़त है, जबकि 9 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2017)
Add comment