बुधवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में जबरदस्त उछाल दर्ज की गयी।
आज बैंक सहित एफएमसीजी, फाइनेंस, टेलीकॉम, धातू और रियल्टी सेक्टरों में काफी मजबूती आयी। बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे अधिक बढ़त हासिल की। इससे पहले सुबह बाजर में सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विश्व बैंक की रिपोर्ट में व्यापार करने के मामले में भारत के 130 से 100वें स्थान पर आ जाने की खबर से तेज शुरुआत हुई थी। बीएसई सेंसेक्स 33,213.13 के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,344.23 पर खुला और अंत में 387.14 अंक या 1.17% की मजबूती के साथ 33,600.27 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 33,651.52 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,340.62 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,335.30 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,390.35 पर खुला और अंत में 105.20 अंक या 1.02% की बढ़ोतरी के साथ 10,440.50 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,451.65 और निचला स्तर 10,383.05 रहा। साथ ही वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.43% की गिरावट के साथ 12.13 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 1,526 शेयरों में तेजी के साथ ही 1,268 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं इसके 160 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में बढ़त हुई। बीएसई मिडकैप में 0.35% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.55% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.55% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.57% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल में 8.19%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 4.58%, आईसीआईसीआई बैंक में 4.42%, एचडीएफसी में 2.58%, ऐक्सिस बैंक में 2.05% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.95% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डीज में 2.90%, पावर ग्रिड में 1.06%, सन फार्मा में 0.89%, हीरो मोटोक़र्प में 0.82%, बजाज ऑटो में 0.60% और टाटा कंसल्टेंसी में 0.58% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयर तेजी और 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 16 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि इसके 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं आया। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2017)
Add comment