फार्मा, धातू और पीएसयू बैंक शेयरों में कमजोरी से बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में जबरदस्त गिरावट आयी।
यूएसएफडीए से चेतावनी पत्र मिलने से ल्युपिन में भारी कमजोरी आयी, जिसका असर पूरे फार्मा सूचकांक पर पड़ा। साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का भी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा, क्योंकि राजकोषीय घाटा और कंपनियों के कच्चे माल की लागत तेल पर निर्भर हैं। सुबह बीएसई सेंसेक्स सोमवार के 33,731.19 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 33,781.01 पर खुला और अंत में 360.43 अंक या 1.07% की कमजोरी के साथ 33,370.76 अंक पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 33,865.95 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,341.82 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,451.80 अंकों के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,477.15 पर खुला और अंत में 101.65 अंक या 0.97% की कमजोरी के साथ 10,350.15 पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.65% की बढ़त के साथ 13.23 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 853 शेयरों में बढ़त के साथ ही 1,899 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 119 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में कमजोर कारोबार रहा। बीएसई मिडकैप में 1.47% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.35% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.61% और निफ्टी स्मॉल में 100 1.73% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में इन्फोसिस में 2.92%, टीसीएस में 1.55%, विप्रो में 0.87%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.36%, आईटीसी में 0.32% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.18% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ल्युपिन में 16.84%, सिप्ला में 7.18% स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.57%, भारती एयरटेल में 3.45%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.98% और सन फार्मा में 2.50% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 शेयर तेजी और 37 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 6 शेयर हरे और 25 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)
Add comment