मजबूत शुरुआत के बाद बुधवार को बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है।
कल बाजार में तीखी गिरावट के बाद आज के लिए जानकारों का मानना है कि निवेशक क्रूड ऑयल की चाल और कंपनियों के वित्तीय परिणामों पर निगाह रख सकते हैं। निफ्टी 10,350.15 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,361.95 के स्तर पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 6.35 अंक या 0.06% की गिरावट के साथ 10,356.50 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 33,370.76 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,417.35 पर खुलने के बाद 40.75 अंक या 0.12% की मामूली बढ़त के साथ 33,411.51 अंकों के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैल दोनों में 0.27% की तेजी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.42% और निफ्टी स्मॉल में 0.22% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 23 शेयरों में मजबूती के साथ ही 8 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से सिप्ला 3.89%, सन फार्मा 2.40%, ऐक्सिस बैंक 1.82% और एशियन पेंट्स 1.72% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 5.40%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.90%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.85% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.66% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 28 शेयरों में बढ़त है, जबकि 22 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2017)
Add comment