कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई।
एक तरफ एशियाई तथा अमेरिकी बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों का असर बाजार पर है। वहीं जीएसटी परिषद की बैठक में आने वाले नतीजों और एसबीआई के तिमाही नतीजों पर भी निवेशक निगाह रखे हैं। आज निफ्टी 10,308.95 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,304.35 के स्तर पर खुला है। करीब 10 बजे यह 28 अंक या 0.27% की कमजोरी के साथ 10,280.95 पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 33,250.93 के मुकाबले 33,235.75 अंक पर खुला और 73.99 अंक या 0.22% की कमजोरी के साथ 33,176.94 अंकों पर है। प्रमुख सूचकांकों के विपरीत इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में स्थिति थोड़ी बेहतर है। बीएसई मिडकैप में 0.02% और बीएसई स्मॉलकैल में 0.08% की मामूली बढ़त है। साथ ही निफ्टी मिड 100 सपाट और निफ्टी स्मॉल में 0.19% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 11 शेयरों में मजबूती के साथ ही 19 शेयरों में कमजोरी है और इसका एक शेयर सपाट है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से लार्सन ऐंड टुब्रो 2.12%, ल्युपिन 0.97%, बजाज ऑटो 0.97% और सिप्ला 0.81% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में 2.07%, एशियन पेंट्स में 1.89%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.36% और अदाणी पोर्ट्स में 1.05% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 17 शेयरों में बढ़त है, जबकि 32 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का 1 शेयर सपाट भी है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2017)
Add comment