मंगलवार को एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का भारतीय शेयर बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।
खास तौर से अंतिम घंटे में निफ्टी पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला। एचडीएफसी ग्रुप, इन्फोसिस और लार्सन ऐंड टुब्रो जैसे दिग्गज शेयरों में बिकवाली से भी बाजार नीचे आया। सुबह बीएसई सेंसेक्स सोमवार के 33,033.56 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 32,990.03 पर खुला और अंत में 91.69 अंक या 0.28% की कमजोरी के साथ 32,941.87 अंकों पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 33,126.55 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,907.11 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,224.95 अंकों के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,223.40 पर खुला और अंत में 38.35 अंक या 0.38% की कमजोरी के साथ 10,186.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,248.00 और निचला स्तर 10,175.55 रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.85% की बढ़त के साथ 14.16 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 1,159 शेयरों में बढ़त के साथ ही 1,546 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 142 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी कमजोर कारोबार रहा। बीएसई मिडकैप में 0.22% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.18% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.21% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.64% की कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प में 1.96%, ऐक्सिस बैंक में 1.57%, बजाज ऑटो में 1.37%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.34%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.26% और ल्युपिन में भी 0.79% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.46%, पावर ग्रिड में 2.20% एशियन पेंट्स में 1.77%, टीसीएस में 1.53%, ओएनजीसी में 1.25% और सन फार्मा में 1.19% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयर तेजी और 32 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि इसके 2 शेयर सपाट रहे। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 12 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि एक शेयर सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)
Add comment