लगातार तीन सत्रों में गिरावट के बाद आज बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।
पिछले 3 दिनों में जिन शेयरों में गिरावट आयी है, आज उनमें खरीदारी हो रही है जिनमें ऊर्जा, बैंक, औद्योगिक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स खास तौर से शामिल हैं। निफ्टी 10,118.05 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,152.90 के स्तर पर खुला है। करीब 10.05 बजे यह 37.15 अंक या 0.37% की बढ़त के साथ 10,155.20 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 32,760.44 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 32829.82 पर खुलने के बाद 150.05 अंक या 0.46% की मजबूती के साथ 32,910.49 अंकों से स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.61% और बीएसई स्मॉलकैल में 0.49% की तेजी है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.61% और निफ्टी स्मॉल में 0.34% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 24 शेयरों में मजबूती के साथ ही 6 शेयरों में कमजोरी है, जबकि इसका 1 शेयर सपाट स्थिति में है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.65%, भारती एयरटेल 1.20%, टाटा मोटर्स 1.04% और डॉ रेड्डीज 0.83% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 2.57%, कोल इंडिया में 1.25%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.28% और पावर ग्रिड में 0.24% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 35 शेयरों में बढ़त है, जबकि 14 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का 1 शेयर सपाट भी है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)
Add comment