बुधवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक उतार-चढ़ाव भरे सत्र के अंत में मजबूती के साथ बंद हुए।
दोनों प्रमुख सूचकांक पीएसयू बैंक और मीडिया शेयरों के सहारे लगातार पाँचवें सत्र में चढ़े। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,478.35 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 33,569.07 पर खुला और अंत में 83.20 अंक या 0.25% की मजबूती के साथ 33,561.55 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,654.53 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,465.23 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,326.90 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,350.80
पर खुला और अंत में यह 15.40 अंक या 0.15% की तेजी के साथ 10,342.30 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,368.70 और निचला स्तर 10,309.55 रहा। निफ्टी में 783 शेयरों में बढ़त के साथ 897 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं इसके 305 शेयर सपाट रहे। अधिकतर शेयरों में कमजोरी से वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.35% की बढ़त के साथ 14.03 अंक पर बंद हुआ। वहीं बीएसई में 1,306 शेयरों में तेजी के साथ ही 1,391 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। इसके 169 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में मजबूती कम रही। बीएसई मिडकैप में 0.05% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.23% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.02% की बेहद हल्की गिरावट और निफ्टी स्मॉल में 100 0.52% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 3.27%, एचडीएफसी में 1.53%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.35%, एशियन पेंट्स में 1.27%, मारुति में 1.08% और टाटा मोटर्स में 0.94% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक में 1.23%, डॉ रेड्डीज में 1.23%, ल्युपिन में 1.15%, भारती एयरटेल में 0.88%, एनटीपीसी में 0.74% और कोल इंडिया में 0.64% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त और 27 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 15 शेयर हरे और 16 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2017)
Add comment