गुरुवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों ने अंतिम घंटे में वापसी की।
आज रिलायंस और इन्फोसिस ने बाजार को सहारा दिया। वहीं निफ्टी और बैंक निफ्टी फ्यूचर लगातार दूसरे दिन सपाट बंद हुए। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,561.55 के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की मजबूती के साथ 33,575.91 पर खुला और अंत में 26.53 अंक या 0.08% की मजबूती के साथ 33,588.08 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,670.19 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,468.30 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,342.30 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,358.45 पर खुला और अंत में 6.45 अंक या 0.06% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 10,348.75 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,374.30 और निचला स्तर 10,307.30 रहा। बाजार ब्रेड्थ सकारात्मक रही, जिसमें बीएसई पर 1441 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,256 शेयर कमजोर हुए और 157 शेयर सपाट बंद रहे। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.22% की कमजोरी के साथ 13.86 अंक पर बंद हुआ।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में मजबूती अधिक रही। बीएसई मिडकैप में 0.30% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.51% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.29% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.85% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इन्फोसिस में 2.60%, सन फार्मा में 1.78%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.60%, पावर ग्रिड में 1.04%, ऐक्सिस बैंक में 0.78% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.47% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डीज में 2.10%, अदाणी पोर्ट्स में 1.65%, बजाज ऑटो में 1.52%, एशियन पेंट्स में 1.12%, एनटीपीसी में 0.94% और एचडीएफसी में 0.88% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त और 29 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 9 शेयर हरे और 22 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)
Add comment