बुधवार को लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।
उत्तर कोरिया द्वारा किये गये नये मिसाइल के परीक्षण का असर एशियाई बाजारों के बाद आज भारतीय बाजार पर भी दिखा। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,618.59 के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 33,664.27 पर खुला और अंत में 15.83 अंक या 0.05% की कमजोरी के साथ 33,602.76 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,728.81 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,553.12 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,370.25 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 10,376.55 पर खुला और अंत में 8.95 अंक या 0.09% की कमजोरी के साथ 10,361.30 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,392.95 और निचला स्तर 10,345.90 रहा। आज बीएसई पर 1,337 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,370 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए और 145 शेयर सपाट रहे। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.66% की कमजोरी के साथ 13.06 अंकों पर बंद हुआ।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.17% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.01% की गिरावट आँकी गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.31% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.45% की कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में विप्रो में 1.33%, अदाणी पोर्ट्स में 1.16%, सन फार्मा में 0.77%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.75%, टाटा स्टील में 0.72% और भारती एयरटेल में 0.71% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक में 2.32%, एचडीएफसी में 1.31%, एशियन पेंट्स में 1.18%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.16%, टीसीएस में 0.98% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.56% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त और 27 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 18 शेयर हरे और 13 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)
Add comment