गुजरात चुनावों के एग्जिट पोल आने से पहले गुरुवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।
सेक्टरों पर नजर डालें तो फार्मा और पीएसयू फार्मा ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,053.04 के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,114.69 पर खुला और अंत में 193.66 अंक या 0.59% की मजबूती के साथ 33,246.70 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,321.52 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,886.93 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,192.95 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,229.30 पर खुला और अंत में 59.15 अंक या 0.58% की तेजी के साथ 10,252.10 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,276.10 और निचला स्तर 10,141.55 रहा। बाजार ब्रेड्थ नकारात्मक रही, जिसमें बीएसई पर 1,092 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,526 शेयर कमजोर हुए और 169 शेयर सपाट बंद हुए। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.61% की मजबूती के साथ 16.36 अंक पर बंद हुआ।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में स्थिति खराब रही। बीएसई मिडकैप में 0.09% की मजबूती और बीएसई स्मॉलकैप में 0.32% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में महज 0.03% की बढ़त और निफ्टी स्मॉल में 100 0.32% की गिरावट हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज में 2.34%, सिप्ला में 2.22%, आईटीसी में 1.87%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.36%, ऐक्सिस बैंक में 1.24% और ल्युपिन में 1.00% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस में 2.62%, सन फार्मा में 0.48%, पावर ग्रिड में 0.37% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.01% की मामूली गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर बढ़त और 8 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए और इसके 2 शेयर सपाट रहे। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 27 शेयर हरे और 4 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2017)
Add comment