बुधवार को मजबूत शुरुआत के बावजूद कारोबार के अंतिम घंटे में गिरावट से सेंसेक्स 34,000 और निफ्टी 10,500 के नीचे बंद हुआ।
आज बाजार पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का नकारात्मक असर दिखा, जिससे कि भारत सरकार की देनदारी में इजाफा हो सकता है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 34,010.61 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 34,087.32 पर खुला और कारोबार के अंत में 98.80 अंक या 0.29% की कमजोरी के साथ 33,911.81 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 34,137.97 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,839.51 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,531.50 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में 10,531.05 पर खुला और अंत में 40.75 अंक या 0.39% की गिरावट के साथ 10,490.75 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का शिखर 10,552.40 और निचला स्तर 10,469.25 रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.65% की cpytlr के साथ 12.49 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,208 शेयरों में मजबूती के साथ ही 1,539 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए और 201 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.19% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.33% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.12% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.38% की गिरावट हुई।
बीएसई के 31 शेयरों में से 06 शेयर हरे और 24 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि इसका एक शेयर सपाट बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में सन फार्मा में 6.89%, डॉ रेड्डीज में 1.71%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.77%, विप्रो में 0.69%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.19% और टाटा स्टील में 0.06% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल में 1.62%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.53%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.87%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.85%, बजाज ऑटो में 0.82% और टीसीएस में 0.82% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त और 37 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2017)
Add comment