मंगलवार को बाजार में तेजी से पहली बार सेंसेक्स 36,000 और निफ्टी 11,000 के ऊपर पहुँच कर बंद हुए।
आज बाजार पर आईएमएफ (IMF) की उस रिपोर्ट का सकारात्मक असर दिखा, जिसमें बताया गया है कि भारत एक बार फिर से अगले वित्त वर्ष में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था का खिताब हासिल करेगा। साथ ही सरकारी बंदी समाप्त होने से अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी से भारतीय बाजार को सहारा मिला। बीएसई सेंसेक्स आज 35,798.01 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,868.19 पर खुला और कारोबार के अंत में 341.97 अंक या 0.96% की बढ़त के साथ 36,139.98 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 36,170.83 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,863.98 तक फिसला। वहीं निफ्टी ने 10,966.20 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 10,997.40 अंकों पर शुरुआत की। 11,092.83 का ऊपरी शिखर छूने के बाद अंत में निफ्टी 117.50 अंक या 1.07% की मजबूती के साथ 11,083.70 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक भी अधिक शेयरों में कमजोरी के कारण 5.40% की बढ़त के साथ 16.22 अंकों पर रहा। बीएसई पर 1,374 शेयरों में तेजी के मुकाबले 1,553 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 137 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों की तरह बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी स्थित बेहतर रही। बीएसई मिडकैप में 1.13% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.22% की मजबूती आयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 1.04% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.30% की बढ़त आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 25 शेयर हरे और 6 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.84%, टाटा स्टील में 3.72%, ओएनजीसी में 3.60%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.06%, कोल इंडिया में 3.04% और इंडसइंड बैंक में 2.37% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में विप्रो में 1.50%, टाटा मोटर्स में 0.83%, एशियन पेंट्स में 0.75%, एचडीएफसी बैंक में 0.64%, टाटा कंसल्टेंसी में 0.42% और अदाणी पोर्ट्स में 0.06% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर बढ़त और 15 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)
Add comment