एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों से कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में तेज शुरुआत हुई है।
साथ ही इसी हफ्ते आने वाले बजट से पहले निवेशकों में उत्साह दिख रहा है। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,050.44 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,106.36 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में 10 बजे यह 305.67 अंक (0.85%) की बढ़त के साथ 36,356.11 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,079.35 पर खुलने के बाद 75.05 अंक (0.68%) की तेजी के साथ 11,144.70 पर चल रहा है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में मिला-जुला कारोबार है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.03% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.16% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.01% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.08% की मामूली गिरावट हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों की बात करें मारुति में 3.15%, टीसीएस में 3.09%, टाटा स्टील में 1.78%, एचडीएफसी में 1.74% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.61% की बढ़त है। वहीं डॉ रेड्डीज में 3.47%, भारती एय़रटेल में 2.50%, ओएनजीसी में 1.27% और आईटीसी में 0.48% की गिरावट है। निफ्टी के 36 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 13 कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी पर एक शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)
Add comment