गुरुवार को बजट के बाद बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट दर्ज की गयी।
बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इक्विटी में निवेश के लिए दीर्घकालिक पूँजी लाभ कर की घोषणा की। बजट के दौरान बाजार में तीखी गिरावट देखी गयी, मगर आधे घंटे के भीतर ही इसमें वापसी हुई। मगर फिर सवा 2 बजे के आस-पास शुरू हुई बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स आज 35,965.02 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,048.99 पर खुला और कारोबार के अंत में 58.36 अंक या 0.16% की कमजोरी के साथ 35,906.66 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 36,256.83 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,501.74 तक फिसला। वहीं निफ्टी 11,027.70 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 11,044.55 अंकों पर खुला। 11,117.35 का ऊपरी तथा 10,878.80 का निचला स्तर छूने के बाद अंत में 10.80 अंक या 0.10% की हल्की कमजोरी के साथ 11,016.90 पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक भी 11.44% की जबरदस्त गिरावट के साथ 14.10 अंकों पर रहा। बीएसई पर 1,311 शेयरों में तेजी के मुकाबले 1,463 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 149 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप में 0.54% की कमजोरी रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप एक दम सपाट बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.61% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.38% की कमजोरी रही।
बीएसई के 31 शेयरों में से 14 शेयर हरे और 17 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 4.44%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.77%, इंडसइंड बैंक में 2.44%, बजाज ऑटो में 2.13%, एशियन पेंट्स में 1.89% और आईटीसी में 1.51% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी में 4.06%, सन फार्मा में 3.99%, डॉ रेड्डीज में 3.07%, डॉ रेड्डीज में 3.07%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.30%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.04% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.77% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त और 23 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2018)
Add comment