गुरुवार को आये बजट के बाद आज कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
निवेशकों का ध्यान बजट के बाद जल्दी ही दोबारा कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजों की तरफ चला गया है। आज भारतीय शेयर बाजार पर एशियाई तथा अमेरिकी बाजार का भी असर दिख रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,906.66 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,707.60 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब पौने 10 बजे यह 266.33 अंक (0.74%) की कमजोरी के साथ 35,640.33 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,938.20 पर खुलने के बाद 77.30 अंक (0.70%) की गिरावट के साथ 11,939.60 पर चल रहा है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी है। बीएसई मिडकैप में 1.62% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.95% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.78% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.78% की कमजोरी हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों की बात करें आईटीसी में 2.12%, डॉ रेड्डीज में 1.44%, सन फार्मा में 1.40%, टीसीएस में 1.15% और इन्फोसिस में 1.14% की बढ़त है। वहीं एचडीएफसी में 2.70%, ओएनजीसी में 2.51%, इंडसइंड बैंक में 2.43% और कोटक महिंद्रा बैंक में 2.16% की गिरावट है। निफ्टी के 13 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 37 कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment