मंगलवार की तरह आज भी सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ खुला।
मगर कल की ही तरह शुरुआती कारोबार में इसमें गिरावट आयी। आज सभी सूचकांक हरे निशान में खुले, जिनमें सर्वाधिक मजबूती पीएसयू बैंकों और आईटी शेयरों में रही। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,703.59 के बंद भाव के मुकाबले 33,813.83 पर खुला। 10.08 बजे के करीब सेंसेक्स 69.75 अंक या 0.21% की बढ़त के साथ 33,773.34 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,360.40 के बंद भाव की तुलना में 10,426.00 पर खुल कर इस समय 10.85 अंक (0.10%) की वृद्धि के साथ 10,371.25 पर है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में कमजोरी है। बीएसई मिडकैप में 0.20% की गिरावट है, जबकि बीएसई स्मॉल कैप एक दम सपाट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.30% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.06% की कमजोरी हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों पर गौर करें तो डॉ रेड्डीज में 1.44%, आईटीसी में 1.22%, टीसीएस में 1.12%, इन्फोसिस में 1.00% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.79% की बढ़त है। वहीं सन फार्मा में 2.07%, कोल इडिया में 1.50%, यस बैंक में 0.95% और अदाणी पोर्ट्स में 0.72% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के 20 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 29 कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का 1 शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)
Add comment