वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों से कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन आज भारतीय बाजार में भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।
सभी सूचकांकों ने हरे निशान में शुरुआत की, जबकि मिडकैप आधा फीसद ऊपर खुला। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,819.50 के बंद भाव के मुकाबले 33,832.83 पर खुला। 10 बजे के करीब सेंसेक्स 129.53 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 33,949.03 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,382.70 के बंद भाव की तुलना में 10,408.10 पर खुल कर इस समय 38.55 अंक (0.37%) की वृद्धि के साथ 10,421.25 पर है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.94% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.93% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.80% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.06% की मजबूती हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों पर गौर करें तो सन फार्मा में 4.27%, टाटा स्टील में 2.92%, भारती एयरटेल में 1.91%, डॉ रेड्डीज में 1.66% और यस बैंक में 1.11% की बढ़त है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प में 0.78%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.74%, एशियन पेंट्स में 0.62% और कोल इंडिया में 0.62% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के 32 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 18 कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)
Add comment