पिछले एक महीने (25 जनवरी से 23 फरवरी) में भारतीय शेयर बाजार में काफी गिरावट आयी है।
इस अवधि में सेंसेक्स में 1,908 और निफ्टी 578 अंक टूटा है। खास कर 1 फरवरी को आये बजट में दीर्घकालिक पूँजीगत लाभ पर कर की घोषणा का काफी नकारात्मक असर बाजार पर पड़ा। इस दौरान कई शेयरों में भारी गिरावट आयी, जिनमें कई कंपनियों की ही नकारात्मक खबर के कारण नीचे गिरे। जैसे कि शेयर मूल्यांकन से छेड़छाड़ की खबर के कारण वकरांगी का शेयर 62.4% कमजोर हुआ। इसके अलावा पीसी ज्वेलर में 40.7%, पीएनबी में 37.3%, इलाहाबाद बैंक में 26%, अबान ऑफशोर में 26%, आईएफसीआई में 24.7%, बिड़ला कॉर्पोरेशन में 24% और बैंक ऑफ इंडिया में 23.8% की कमजोरी दर्ज की गयी।
वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, शिप्ला मेडीकेयर, सिटी नेटवर्क्स, टीटागढ़ वैगंस, नैटको फार्मा, ग्रेफाइट इंडिया, देना बैंक, सिंडिकेट बैंक और एपीएल अपोलो 20.5% से 22.9% तक नीचे गिरे। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2018)
Add comment