मंगलवार को पीएसयू बैंक शेयरों में कमजोरी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
आज निफ्टी पीएसयू बैंक 3.5% गिरा। वहीं रीयल्टी, फाइनेंस और बुनियादी सामग्री कंपनियों के शेयर भी कमजोर रहे, जबकि दूरसंचार, ऊर्जा और उपयोगिता शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई सेंसेक्स 34,445.75 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,556.58 पर खुला और सत्र के अंत में 99.36 अंक या 0.29% की कमजोरी के साथ 34,346.39 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 34,610.79 और निचला स्तर 34,314.87 का रहा। वहीं निफ्टी 10,582.60 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,615.20 पर खुला। आज यह 10,631.65 का ऊपरी और 10,537.25 का निचला स्तर छूकर 28.30 अंक या 0.27% की कमजोरी के साथ 10,554.30 पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.66% की बढ़त के साथ 13.92 अंकों पर रहा। बीएसई पर 1,029 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,705 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 147 शेयर सपाट बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.50% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.35% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 0.87% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.31% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 15 शेयर हरे और बाकी 16 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 2.06%, डॉ रेड्डीज में 1.82%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.64%, एनटीपीसी में 1.53%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.21% और पावर ग्रिड में 1.12% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा 2.68%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.53%, सन फार्मा में 2.02%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.56%, ओएनजीसी में 1.23% और टाटा स्टील में 1.23% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त और 37 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)
Add comment