बुधवार को भारतीय शेयर बााजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में खुले हैं।
शुरुआती सत्र में एशियाई बाजार कुछ दबाव में दिखे, जबकि राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर लगाये गये आयात शुल्क को लेकर अमेरिकी निवेशक भी असमंजस में रहे। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,317.20 के बंद भाव की तुलना में आज 33,279.39 पर खुला। पौने 10 बजे के करीब सेंसेक्स 76.72 अंक या 0.23% की गिरावट के साथ 33,240.48 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,249.25 के बंद भाव की तुलना में 10,232.95 पर खुल कर इस समय 27.00 अंक (0.26%) की कमजोरी के साथ 10,222.25 पर है। इससे पहले कल पीएनबी घोटाला मामले में एसएफआईओ द्वारा आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक को समन जारी करने के कारण निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी बैंक कमजोरी आयी थी, जिससे अंतिम डेढ़ं घंटे में बाजार में तीखी गिरावट दर्ज की गयी। आज बैंक शेयरों में थोड़ी वापसी हुई है।
दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.28% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.70% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.40% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.80% की गिरावट हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों की बात करें तो विप्रो में 1.31%, टीसीएस में 0.86%, टाटा मोटर्स में 0.81% और इन्फोसिस में 0.80% की बढ़त है। वहीं आईसीआईसीआी बैंक में 2.42%, अदाणी पोर्ट्स में 1.56%, ओएनजीसी में 1.48% और एसबीआई में 1.46% की गिरावट है। निफ्टी के 25 शेयर हरे निशान पर है, जबकि इतने ही कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2018)
Add comment