बुधवार को शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र में कमजोरी दर्ज की गयी।
पीएनबी घोटाला मामले की जाँच तेज होने से बैंक शेयरों पर दबाव बना हुआ है, जिसका असर आज फिर पूरे बाजार पर दिखा। वहीं दूसरी ओर व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार गैरी कॉन के इस्तीफे और वैश्विक व्यापार युद्ध चिंता में बढ़त से एशियाई बाजारों में कमजोरी आयी। इसके अलावा आज तेल शेयरों में भी कमजोरी ने भी बाजार को नुकसान पहुँचाया। बीएसई सेंसेक्स 33,317.20 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले लाल निशान में 33,279.39 पर खुला। 33,331.21 के ऊपरी स्तर के अलावा सेंसेक्स का निचला स्तर 33,000 के नीचे 32,991.14 का रहा। अंत में यह 284.11 अंक या 0.85% की कमजोरी के साथ 33,033.09 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,249.25 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,232.95 पर खुला। 10,141.55 का निचला स्तर छू कर निफ्टी 95.05 अंक या 0.93% की कमजोरी के साथ 10,154.20 पर बंद हुआ। वहीं इंडिया विक्स (India VIX) 3.26% की कमजोरी के साथ 15.71 अंकों पर रहा।
दूसरी तरफ प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में अधिक गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप में 1.32% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.16% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप में 1.58% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.22% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से केवल 07 शेयर हरे और बाकी 23 शेयर लाल निशान में रहे। सेंसेक्स के एक शेयर में कोई बदलाव नहीं आया। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी में 1.05%, मारुति सुजुकी में 0.70%, बजाज ऑटो में 0.64%, एशियन पेंट्स में 0.47%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.42% और टाटा मोटर्स में 0.40% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में सबसे ज्यादा 6.53%, एसबीआई में 3.84%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.85%, भारती एयरटेल में 2.53%, ओएनजीसी में 2.32% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.12% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त और 36 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2018)
Add comment