लगातार 6 दिवसीय गिरावट के बाद आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार वृद्धि दर्ज की गयी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रम्प द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क के मामले में कुछ चुनिंदा देशों को छूट देने की खबर से वैश्विक व्यापार युद्ध की हलचल कुछ थमी है। इसका असर आज एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिला। उधर बीएसई सेंसेक्स 33,033.09 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में वृद्धि के साथ 33,244.52 पर खुला, जो आज इसका सबसे निचला स्तर भी रहा। 33,439.97 का ऊपरी स्तर छूकर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 318.48 अकं या 0.96% की मजबूती के साथ 33,351.57 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,154.20 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,216.25 पर खुल कर अंत में 88.45 अंकों या 0.87% की बढ़ोतरी के साथ 10,242.65 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,270.35 और निचला स्तर 10,146.40 का रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 7.10% की गिरावट के साथ 14.58 अंकों पर रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी हुई। बीएसई मिडकैप में 0.56% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.50% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.49% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.39% की मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और बाकी 14 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एसबीआई में 4.09%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.58%, अदाणी पोर्ट्स में 2.95%, महिंद्रा में 2.45% और रिलायंस में 2.25% की बढ़त हुई। सर्वाधिक गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 1.98%, सन फार्मा 1.85%, यस बैंक 1.63%, टीसीएस 0.92% और टाटा मोटर्स 0.60% कमजोर हुआ। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 26 शेयर बढ़त और 24 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)
Add comment