मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में आयी कमीं से वैश्विक बाजारों में बढ़त हुई। वैश्विक बाजारों में आयी तेजी का सकारात्मक प्रभाव भारतीय बाजार पर भी पड़ा। इसके अलावा आज बाजार को वित्तीय तथा बैंक शेयरों ने भी सहारा दिया।
आज बीएसई सेंसेक्स 33,066.27 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,172.98 पर खुला और कारोबार के दौरान 33,371.04 के शिखर तक चढ़ा। 33,077.11 का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 107.98 अंक या 0.33% की बढ़ोतरी के साथ 33,174.39 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,130.65 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,188.00 पर खुल कर 53.50 अंक या 0.53% की मजबूती के साथ 10,184.15 अंकों पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,207.90 और निचला स्तर 10,139.65 का रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में अधिक मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 1.06% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.36% का इजाफा हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.29% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.74% की मजबूती आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 20 शेयर हरे और बाकी 11 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.04%, इंडसइंड बैंक में 1.45%, टाटा स्टील में 1.30%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.25%, एशियन पेंट्स में 1.16% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.16% की तेजी रही। गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 2.42%, बजाज ऑटो में 1.27%, एचडीएफसी में 0.58%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.57%, विप्रो में 0.49% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.37% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 38 शेयरों में मजबूती के अलावा 11 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसका एक शेयर सपाट रहा। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment