गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त मजबूती दर्ज की गयी।
आरबीआई द्वारा रेपो दर में कोई बदलाव न किये जाने से बैंक शेयरों में तेजी आयी, जिससे पीएसयू बैंक 5% और निफ्टी बैंक 2% ऊपर चढ़ा। वहीं रियल्टी, वित्तीय और धातू शेयरों ने भी बाजार को खूब सहारा दिया। दूसरी ओर चीन-अमेरिका के बीच कम हुए व्यापार तनाव से एशियाई और अमेरिकी बाजार में आयी मजबूती का भी भारतीय बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स 33,019.07 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,289.96 पर खुला और कारोबार के दौरान 33,637.46 के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 577.73 अंक या 1.75% की बढ़ोतरी के साथ 33,596.80 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,128.40 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,228.45 पर खुल कर 196.75 अंक या 1.94% की मजबूती के साथ 10,325.15 अंकों पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,331.80 और निचला स्तर 10,227.45 का रहा।
दूसरी ओर दोनों प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ छोटे-मंझोले बाजारों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 1.88% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.87% का इजाफा हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.99% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 2.29% की मजबूती आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 29 शेयर हरे और महज 2 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 4.66%, टाटा स्टील में 3.67%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.52%, कोटक महिंद्रा बैंक में 3.38%, हीरो मोटोकॉर्प में 3.11% और ऐक्सिस बैंक में 2.65% की तेजी रही। गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 0.15% और भारती एयरटेल में 0.14% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 48 शेयरों में मजबूती के अलावा केवल 2 शेयरों में कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)
Add comment