अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों से भारतीय शेयर बाजार में मजबूत स्थिति में कारोबार हो रहा है।
आज लगभग सभी सूचकांक हरे निशान में चल रहे हैं। वित्तीय परिणाम सत्र के दौरान सेंसेक्स 35,000 और निफ्टी 10,700 के स्तर को छूने के काफी करीब हैं।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,713.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की मजबूती के साथ 34,747.04 पर खुला। साढ़े 10 बजे के करीब यह 250.67 अंक या 0.72% की मजबूती के साथ 34,964.27 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,617.80 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,651.65 पर खुलने के बाद 69.05 अंकों या 0.65% की बढ़त के साथ 10,686.85 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी हरे निशान दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप में 0.65% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.67% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.57% और निफ्टी स्मॉल 100 0.78% की वृद्धि दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 36 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 23 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)
Add comment