शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मजबूती आयी।
सेंसेक्स 35,000 और निफ्टी 10,700 के काफी करीब बंद हुआ। वहीं इस सप्ताह के दौरान कई शेयरों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और 53% से ज्यादा की बढ़ोतरी हासिल की। इनमें पायनियर डिस्टिलरीज में सबसे अधिक 53.12%, झंडेवालाज फूड्ज में 51.86%, बारट्रोनिक्स इंडिया में 39.86%, शेरवानी इंडस्ट्रियल में 38.50%, सांघवी फोर्जिंग में 35.16%, ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल में 34.44%, सीएमआई में 33.43% और यश केमेक्स में 31.10% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा मेवाड़ हाई-टेक, लिप्सा जेम्स, सोरिल होल्डिंग्स, खातौर फाइबर, जेनिथ एक्सपोर्ट्स, पिरामल फाइटोकेयर, हिंदुस्तान फ्लोरोकार्बंस और टेरा सॉफ्टवेयर में 27.34% से 30.90% के बीच मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2018)
Add comment