कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दर्ज की गयी, जिससे सेंसेक्स 35,000 और निफ्टी 10,700 के ऊपर बंद हुए।
आज आईटी और फार्मा को छोड़ कर सभी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जिनमें पीएसयू बैंक और ऑटो ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गजों ने बाजार को काफी सहारा दिया। उधर आरबीआई ने कहा कि ये 17 मई को 10,000 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदेगा, जिससे 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड में 13 आधार अंकों की गिरावट आयी।
बीएसई सेंसेक्स 34,915.38 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,983.59 पर खुला और कारोबार के मध्य में 35,259.81 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 34,977.74 का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 292.76 अकं या 0.84% की मजबूती के साथ 35,208.14 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,618.25 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,653.15 पर खुल कर 97.25 अंकों या 0.92% की वृद्धि के साथ 10,715.50 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में अधिकतर शेयरों में बढ़त के बावजूद वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.94% ऊपर चढ़ कर 13.64 अंकों पर रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में भी तेजी रही। बीएसई मिडकैप में 0.55% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.56% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.75% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.73% मजबूत हुए।
बीएसई के 31 शेयरों में से 24 शेयर हरे और 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.68%, ऐक्सिस बैंक में 2.82%, टाटा स्टील में 2.52% आईसीआईसीआई बैंक में 2.30%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.91% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.88% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे डॉ रेड्डीज में 1.75%, कोल इंडिया में 1.64%, टीसीएस में 1.53%, सन फार्मा में 1.00%, एचडीएफसी बैंक में 0.55% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.27% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 37 शेयरों में तेजी के साथ ही 13 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 07 मई 2018)
Add comment