सकारात्मक वैश्विक रुझानों से आज भारतीय शेयर बाजार में भी वृद्धि दिख रही है।
इस समय सेंसेक्स 35,300 के काफी करीब है। तिमाही नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक आज बाजार को सहारा दे रहा है।
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,208.14 के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 35,349.85 पर खुला। सवा 10 बजे के करीब यह 84.02 अंक या 0.24% की मजबूती के साथ 35,292.16 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,715.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,757.90 पर खुल कर 14.75 अंकों या 0.14% की बढ़त के साथ 10,730.25 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में स्थिति मिली-जुली है। बीएसई मिडकैप में 0.05% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.64% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.21% की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.62% की वृद्धि दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 28 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 16 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 08 मई 2018)
Add comment