वैश्विक बाजारों में गिरावट और कर्नाटक में बरकरार दुविधा के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की गयी।
कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव के असर से वैश्विक बाजारों में कमजोरी आयी। वहीं आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और बाकी बैंक शेयरों में गिरावट ने बाजार को नुकसान पहुँचाया।
आज बीएसई सेंसेक्स 35,543.94 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,452.35 पर खुला और कारोबार के मध्य में 35,543.89 अंकों के शिखर तक चढ़ा। 35,241.63 अंकों का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 156.06 अंक या 0.44% की कमजोरी के साथ 35,387.88 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,801.85 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,751.95 पर खुल कर अंत में 60.75 अंक या 0.56% की गिरावट के साथ 10,741.10 के स्तर पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,790.45 और निचला स्तर 10,699.70 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में स्थिति थोड़ी बेहतर रही। बीएसई मिडकैप 0.27% की कमजोरी और बीएसई स्मॉलकैप 0.06% की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.07% की हल्की कमजोरी और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.24% की बढ़त आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 12 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3.84%, आईटीसी में 1.47%, विप्रो में 1.44% यस बैंक में 1.11%, एशियन पेंट्स में 0.82% और सन फार्मा में 0.77% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों मे से आईसीआईसीआई बैंक में 3.28%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.34%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.19%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.10%, अदाणी पोर्ट्स में 1.25% और एचडीएफसी में 1.02% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 17 शेयरों में तेजी के साथ इतने ही 33 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 16 मई 2018)
Add comment