मई वायदा और फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स की समाप्ति के दिन एचडीएफसी बैंक और वित्तीय शेयरों में तेजी से बाजार में तीखी उछाल दर्ज की गयी।
साथ ही इटली में राजनीतिक उथल-पुथल कम होने से वैश्विक बाजारों में आयी मजबूती का असर भी भारतीय बाजार पर देखने को मिला। वहीं शाम साढ़े 5 बजे के बाद सरकार जीडीपी आँकड़े घोषित करेगी। जानकारों ने जीडीपी दर में वृद्धि की उम्मीद जतायी है।
आज बीएसई सेंसेक्स 34,906.11 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,083.81 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,416.03 अंकों के शिखर तक चढ़ा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 416.27 अंक या 1.19% की बढ़ोतरी के साथ 35,322.38 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,614.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,670.10 पर खुल कर 121.80 अंकों या 1.15% की तेजी के साथ 10,736.15 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,763.80 औऱ निचला स्तर 10,620.40 का रहा।
दूसरी ओर आज प्रमुख बाजारों के विपरीत छोटे-मंझोले सूचकांकों में कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप में 0.24% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.57% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.38% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.98% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 20 शेयर हरे और 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स में 4.70%, एचडीएफसी बैंक में 4.38%, इंडसइंड बैंक में 3.14% महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.12%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.75% और कोटक महिंद्रा बैंक में 2.68% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे सन फार्मा में 2.95%, टाटा मोटर्स में 2.09%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.65%, डॉ रेड्डीज में 1.14%, मारुति सुजुकी में 0.81% और टीसीएस में 0.80% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 34 शेयरों में तेजी के साथ 16 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment