सकारात्मक वैश्विक रुझानों और बैंक, धातू तथा ऑटोमोबाइल में मजबूती से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेज शुरुआत हुई है।
शुरुआती कारोबार के दौरान सभी सूचकांक हरे निशान में है।
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,178.88 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,278.38 पर खुल कर 35,469.21 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 10 बजे के करीब सेंसेक्स 223.61 अंक या 0.64% की मजबूती के साथ 35,402.49 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,684.65 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,722.60 पर खुल कर 65.30 अंक या 0.61% की वृद्धि के साथ 10,749.95 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 1.03% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.45% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 1.04% और निफ्टी स्मॉल 100 1.73% की बढ़ोतरी दिखा रहा है। इस समय निफ्टी के 50 में 38 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 26 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)
Add comment