रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गजों और धातू तथा आईटी शेयरों में मजबूती से बाजार में शानदार बढ़त दर्ज की गयी।
वहीं कल आरबीआई द्वारा दरों में वृद्धि किये जाने से वित्तीय शेयरों में चमक आयी, जिसका बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। बाकी क्षेत्रों की बात करें तो आज सभी सूचकांक भी हरे निशान में ही बंद हुए। इसके अलावा विदेशी फंडों द्वारा 81.40 करोड़ रुपये की बिकवाली के मुकाबले आज भारतीय निवेशकों ने 712.31 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।
आज बीएसई सेंसेक्स 35,178.88 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,278.38 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,628.49 अंकों के शिखर तक चढ़ा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 284.20 अंक या 0.81% की बढ़ोतरी के साथ 35,463.08 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,684.65 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,722.60 पर खुल कर 83.70 अंकों या 0.78% की तेजी के साथ 10,768.35 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,818.00 औऱ निचला स्तर 10,722.60 का रहा।
दूसरी ओर आज प्रमुख बाजारों के साथ ही छोटे-मंझोले सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई मिडकैप में 1.40% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.96% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.53% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.16% की बढ़त आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 22 शेयर हरे और 09 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील में 3.73%, टाटा मोटर्स में 3.32%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.52% ऐक्सिस बैंक में 2.48%, विप्रो में 1.99% और एशियन पेंट्स में 1.90% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे कोल इंडिया में 0.69%, इंडसइंड बैंक में 0.58%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.57%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.24%, एनटीपीसी में 0.15% और बजाज ऑटो में 0.12% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 37 शेयरों में तेजी के साथ 13 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)
Add comment