कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सपाट शुरुआत के बाद बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में मामूली गिरावट आयी है।
भारतीय बाजार पर एशियाई बाजार में गिरावट का प्रभाव दिख रहा है, जिस पर चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव में हुई वृद्धि का नकारात्मक असर पड़ा है।
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,622.14 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,698.43 पर खुल कर 35,544.70 के निचले स्तर स्तर तक फिसला। पौने 10 बजे के करीब सेंसेक्स 37.32 अंक या 0.10% मामूली गिरावट के साथ 35,584.82 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,817.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,830.20 पर खुल कर 17.85 अंक या 0.17% की कमजोरी के साथ 10,799.85 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.11% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.61% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.47% और निफ्टी स्मॉल 100 0.80% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के 50 में 22 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 14 शेयरों में कमजोरी है। (शेयर मंथन, 18 जून 2018)
Add comment