मंगलवार को अमेरिकी बाजार में आयी मजबूती के बीच एसऐंडपी 500 01 फरवरी से अब तक के शिखर पर बंद हुआ।
शानदार तिमाही नतीजों से पेप्सिको में 4.8% की मजबूती आयी, जिससे कंज्यूमर स्टेपल्स सूचकांक में 1.3% की बढ़त से एसऐंडपी 500 को सहारा मिला। एसऐंडपी 500 पिछले चार सत्रों में 3% बढञत हासिल कर चुका है।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 143.07 अंक या 0.58% की बढ़ोतरी के साथ 24,919.66 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 2.99 अंक या 0.04% की वृद्धि के साथ 7,759.20 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 9.67 अंक या 0.35% की बढ़त के साथ 2,793.84 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 1.00% की तेजी के साथ 78.86 डॉलर प्रति पर बंद हुए। उधर यूरोपीयन बाजारों में भी मजबूती दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2018)
Add comment