मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। आज बाजार को आईटी, ऊर्जा, धातू और दवा कंपनियों के शेयरों से सहारा मिला।
आज सुबह से करीब 2 बजे तक सूचकांक दबाव में रहे और इसके बाद ही इनमें बढ़त आनी शुरू हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और डॉ रेड्डीज में तेजी देखने को मिली। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार पूँजी मामले में टीसीएस को पीछे छोड़ दिया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,494.40 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 37,534.95 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,644.59 अंकों के सर्वकालिक उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 112.18 अंक या 0.30% की मजबूती के साथ 37,606.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,319.55 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,311.05 पर खुल कर 36.95 अंक या 0.33% की बढ़ोतरी के साथ 11,356.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,366.00
और निचला स्तर 11,267.75 का रहा।
दूसरी तरफ प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मंझोले बाजारों में मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.33% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.26% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.40% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.38% ऊपर चढ़ा।
बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 18 शेयरों में मजबूती और 13 शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.14%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.77%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.52%, अदाणी पोर्ट्स में 2.41%, टाटा स्टील में 1.85% और भारती एयरटेल में 1.53% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से ऐक्सिस बैंक में 3.23%, एचडीएफसी में 1.64%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.33%, आईटीसी में 1.30%, टाटा मोटर्स में 1.18% और वेदांत में 1.11% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 30 शेयरों में तेजी के साथ 20 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)
Add comment