ऐप्पल के शेयर में रिकॉर्ड तेजी से नैस्डैक और एसऐंडपी में वृद्धि दर्ज की गयी।
गुरुवार को ऐप्पल का शेयर करीब 3% चढ़ा, जिससे कंपनी की बाजार पूँजी 1 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुँच गयी। कल एसऐंडपी के 11 में से 7 सेक्टर मजबूती के साथ बंद हुए, जिनमें तकनीकी शेयरों में 1.4% की वृद्धि हुई।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 7.66 अंक या 0.03% की मामूली कमजोरी के साथ 25,326.16 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 95.39 अंक या 1.24% की तेजी के साथ 7,802.68 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 13.86 अंक या 0.49% की मजबूती के साथ 2,827.22 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 1.44% की मजबूती के साथ 73.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2018)
Add comment