सकारात्मक वैश्विक रुझानों और बैंक तथा धातू शेयरों में खरीदारी से कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।
साथ ही फार्मा, इन्फ्रा, ऑटो और ऊर्जा शेयरों में भी मजबूती है। इससे पहले अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता और तुर्की की मुद्रा लीरा में बढ़त का अमेरिकी और एशियाई बाजारों पर सकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,663.56 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,898.60 पर खुला। 9.30 बजे सेंसेक्स 224.29 अंक या 0.60% की बढ़त के साथ 37,887.85 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,385.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,437.15 पर खुल कर 58.50 अंक या 0.51% की वृद्धि के साथ 11,443.55 पर चल रहा है।
प्रमुख सूचकांकों के अलावा छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.85% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.74% की बढ़ोतरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.74% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.72% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के 50 में से 39 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 26 मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)
Add comment