शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पिछले पाँच कारोबारी सत्रों में करीब 81% तक उछले ये शेयर

शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में लगातार चौथे हफ्ते बढ़ोतरी हुई।

सप्ताह में सेंसेक्स ने 0.21% और निफ्टी ने 0.36% की बढ़त हासिल की।
इसी बीच कई शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए करीब 81% की मजबूती हासिल की। इनमें हिंदुस्तान ऑर्गेनिक में सबसे अधिक 80.86%, द यमुना सिंडिकेट में 59.72%, ओरिएंट बेवरेजेज में 57.37%, एचडीआईएल में 47.19%, केलकॉम विजन में 46.19%, अशनिशा इंडस्ट्रीज में 43.67%, फिलाटेक्स इंडिया में 39.83% और लोटस चॉकलेट में 38.94% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा पीएमसी फिनकॉर्प, कोरल लैब्स, नेचुरल कैप्सूल, किलिच ड्रग्स, मनुग्राफ इंडिया, वीजमैन, प्रेमको ग्लोबल, ऑस्टिन इंजीनियरिंग, यूनिटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स और एक्सेल ट्रांसमैटिक में 32.81% से 38.89% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"