कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तरों पर पहुँच गये हैं।
सकारात्मक वैश्विक रुझानों के अलावा बैंक और धातू शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिल रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38251.80 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 38472.03 पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 333.38 अंक या 0.87% की मजबूती के साथ 38,585.18 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,567.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,605.85 पर खुल कर 93.20 अंक या 0.81% की वृद्धि के साथ 11,650.30 पर चल रहा है।
उधर आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.52% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.56% की बढ़ोतरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.60% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.65% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के 50 में से 46 और सेंसेक्स के सभी प्रमुख 31 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2018)
Add comment